बलिया: कूड़े के ढेर से रोटी खाकर पेट भरने को मजबूर इंसान

June 9, 2019 | samvaad365

बलिया:सरकार भले ही लाख दावे क्यों न कर ले लेकिन आज भी दो जून की रोटी के लिये इंसान कूड़े के ढेर में पड़ें अनाज को खाने के लिए मजबूर है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर शहर के बीचो बीच ओकंडेन गंज पेट्रौल पम्प के बीच बिशुनीपूर के पास की है। ये वीडियो भले ही छोटी सी है लेकिन इसका सबक बहुत बड़ा है।

इस वीडियो से वो लोग जरूर प्रेरणा लें जो अनाज का अनादर कर अपने खाने को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। सरकार अनाजों की लाख खरीदारी कर  अनाज को सरकारी गोदामों में भर लेती है मगर सरकार की योजनाओं से इतर भूख से बेचैन इंसान को योजना का लाभ मिलना तो दूर की बात है उसे अपने पेट भरने के लिए कूड़ेदान में जानवर की जूठन खाकर पेट भरना पड़ रहा है।

ये मंजर जहां आंखे नम कर रहा है वहीं सरकार की योजनाओं पर सवाल भी खड़े कर रहा है। सवाल ये कि आखिर सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाएं किस काम की है अगर इंसान को इस तरह कूड़े के ढेर में से अपनी खुराक तलाश कर अपना पेट भरना पड़ रहा हो। आखिर सरकारी गोदामों में पड़ा अनाज क्या यूं ही पड़े पड़े सड़ जाएगा, और एक इंसान को दो जून की रोटी के लिए इसी तरह कूड़े के ढेर में अपनी खुराक को तलाशना होगा।

यह खबर भी पढ़ें-सलाम जांबाज़…18 बार रहे असफल, 19वीं बार में बने लेफ्टिनेंट

यह खबर भी पढ़ें-वर्ल्ड कप ब्रेकिंगः भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला

संवाद365/सागर गुप्ता

38253

You may also like