फोन पर बात करते वक्त रहे सावधान, वर्ना हो सकता है ये अंजाम

September 8, 2022 | samvaad365

मैनपुरी में बात करते वक्त मोबाइल फटने की घटना सामने आई है। शहर के मोहल्ला राजा का बाग में मंगलवार शाम को एक युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। तभी अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया। गनीमत रही कि युवक को कोई चोट नहीं आई। पीड़ित ने मोबाइल कंपनी से शिकायत करने की बात कही है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजा का बाग गली नंबर आठ निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वह शाम को मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक मोबाइल गर्म होने लगा। कुछ देर बाद मोबाइल धमाके के साथ फट गया। गनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। घटना से घर में मौजूद लोग दहशत में आ गए।

आनंद कुमार के मुताबिक उसने कुछ दिन पहले ही यह मोबाइल खरीदा था। मोबाइल फटने की घटना से वह हैरान है कि आखिर ऐसा क्यों ? बता दें कि पूर्व में भी मोबाइल फटने के मामले सामने आ चुके हैं। जानकारों का कहना है कि मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूरी रखना चाहिए।

ऐसे बरतें सावधानी

  • मोबाइल पर ज्यादा देर तक बात न करें। क्योंकि लगातार बात करने पर मोबाइल गरम होने लगता है। जिससे खतरा बढ़ जाता है।

 

  • अगर ज्यादा देर तक बात करते हैं तो मोबाइल में ईयरफोन लगाकर बात करें।

 

  • चार्जिंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

 

  • मोबाइल को स्विच ऑफ करने के बाद चार्ज करें।

 

  • मोबाइल को बार-बार चार्जिंग पर न लगाएं।

 

  • मोबाइल चार्ज के लिए एक ही चार्जर का इस्तेमाल करें।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : हादसे का शिकार हुए ITBP के जवान, 12 जवानों से भरी बस खाई में गिरी, राहत-बचाव कार्य जारी

81055

You may also like