भोले भक्ति के साथ देशभक्ति… हरिद्वार पहुंची सौ फुट की तिरंगा कांवड़

July 24, 2019 | samvaad365

हरिद्वार:  धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों भगवान शंकर के भक्तों की धूम है। कांवड़ के इस मेले में कांवड़िये ना सिर्फ भगवान् शिव की भक्ति में मस्त हैं बल्कि देशभक्ति का जूनून भी कांवड़ियों के सर चढ़कर बोल रहा है। हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में देशभक्ति के भी नए नए रंग देखने को मिल रहे है। मुजफ्फरनगर के सिखैड़ा से आये कांवड़ियों के एक दल ने इस बार तिरंगा कांवड़ उठाई है। लगभग सौ फुट लम्बी तिरंगा कांवड़ लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बानी हुई है। तिरंगा कांवड़ ले जाने वाले कांवड़ियों का कहना है की उन्होंने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और देशभक्ति का सन्देश देने के लिए इस कांवड़ को उठाया है।

(संवाद 365/ नरेश तोमर)

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली की पूर्व सीएम दिवंगत शीला दीक्षित की अस्थियां हरिद्वार में प्रवाहित

 

39684

You may also like