भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी, आसानी से मिलेगा अमेरिका में ग्रीन कार्ड

July 12, 2019 | samvaad365

अमेरिका में ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर है। अमेरिका की सांसद में ग्रीन कार्ड जारी करने को लेकर नया बिल पास किया गया है। जिसके तहत अब ग्रीन कार्ड की मौजूदा सात प्रतिशत की सीमा को हटा दिया जाएगा। ऐसा होने से अमेरिका में ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे भारतीयों की मुश्किलें आसान हो जाएगी। इस मामले में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे भारत के हजारों उच्च कुशल आईटी पेशेवरों को बड़ा फायदा मिल सकेगा।

ग्रीन कार्ड किसी व्यक्ति को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने की अनुमति देता है। अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव में पारित यह बिल भारत जैसे देशों के उन प्रतिभाशाली पेशेवरों को बड़ा फायदा पहुंचाएगा जो अमेरिका में स्थायी रूप से रहकर काम करना चाहते हैं। आपको बता दें कि फेयरनेस ऑफ हाई स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट, 2019 या एचआर 1044 नाम का यह बिल 435 सदस्यीय सदन में 65 के मुकाबले 365 मतों से पास हो गया।

आपको बता दें कि हर साल सबसे ज्यादा भारतीय H-1B और L वीजा पर अमेरिका जाते हैं। आपको बता दें कि ग्रीन कार्ड गैर-अमेरिकी नागरिकों को वहां स्थायी रुप से रहने और काम करने की अनुमति देता है। आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2018 तक ही अमेरिका के टेक्नोलॉजी क्षेत्र में 3 लाख भारतीय ऐसे हैं, जो ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। मगर अब आए नए कानून के मुताबिक अमेरिकी संसद में हर साल  सभी देशों को 7 प्रतिशत ग्रीन कार्ड जारी करने की सीमा को खत्म कर दिया गया हैं। अब आसानी से अमेरिका में ग्रीन कार्ड लोगों को स्थायी रूप से बसने और काम करने की अनुमति मिलेगी।

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ महाविद्यालय को पंत परिवार ने दी डेढ़ लाख की मदद

यह खबर भी पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी पर रूद्रप्रयाग में गुस्सा

संवाद365/काजल

39334

You may also like