मोदी सरकार का बड़ा फैसला… 10 सरकारी बैंकों का हुआ विलय… अब रह जाएंगे 12 सरकारी बैंक

August 30, 2019 | samvaad365

इन दिनों देश की अर्थव्यव्था पर काफी चर्चाएं चल रही हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्ती में हैं और ये सुस्ती मंदी में तब्दील न हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच देश की वित्त मंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया है. ये ऐलान बड़े बैंकों के मर्जर से जुड़ा हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंट बैंक के विलय का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद अब देश में 12 सरकारी बैंक बच गए हैं. इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे.

क्या है स्थिति
1-पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
2- केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक
3- इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक
4- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक
5- बैंक ऑफ इंडिया
6- बैंक ऑफ बड़ौदा
7-बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र
8-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
9- इंडियन ओवरसीज बैंक
10-पंजाब एंड सिंध बैंक
11- स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया
12- यूको बैंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस घोषण के बाद वित्त सचिव राजीव कुमार ने ये भी कहा कि सभी ये समझ लें की किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम बैंकिंग की दशा, दिशा और गंतव्य बदल रहे हैं.

(संवाद 365/काजल)

 

यह खबर भी पढ़ें-वरिष्ठ पत्रकार नंद किशोर नौटियाल अब नहीं रहे…

40923

You may also like