बड़ी खबर: उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन की मौत

August 21, 2019 | samvaad365

उत्तरकाशी: बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। इस हेलिकॉप्टर से  बुधवार को राहत सामग्री ले जाई जा रही थी, तभी वह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि राहत और बचाव में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। तीनों लोगों की मौत हो चुकी है।

इस घटना को देखते हुए मौके पर आईटीबीपी के जवान पहुंच गए हैं। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह हेरिटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर था। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुःख जताया है।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों में लगे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत…

Posted by Trivendra Singh Rawat on Wednesday, 21 August 2019

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर:  योगी कैबिनेट का विस्तार, 24 मंत्री शामिल

संवाद365/काजल

40540

You may also like