बड़ी खबर: बारिश का तांडव, चमोली में मरने वालों की संख्या पहुंची 6

August 12, 2019 | samvaad365

चमोली: पहाड़ो में इन दिनों प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है। बीती रात को आई भारी बारिश के चलते घाट ब्लॉक के बांजबगड के ऊपर बादल फटने से आये मलबे में दबने से छः लोगों की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम रवाना हो गयी है। पहाड़ो में आये दिन बादल फटने की घटनाओं से यहां के लोग डरे और सहमे हुए है। बीते दिनों देवाल के फल्दिया गांव की घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि बीती रात को आई भारी बारिश के कारण थराली विधानसभा के घाट ब्लाक में आसमानी आफत का कहर ऐसा बरपा की यहां मलबे में दबने से छः लोगों की मौत हो गयी। घाट ब्लॉक के बांजबगड गांव में तड़के पांच बजे वज्रपात होने से बाजबगड़ में एक मकान में मलबा घुसने से मां बेटी व आली तोक में एक युवती की मौत हो गयी। जिसके बाद अन्य तीन लोगों की भी मौत हो गई। स्थानीय लोग व आपदा प्रबंधन टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार तड़के बांजबगड़ मे वज्रपात हुआ। आपदा प्रबंधन टीम के साथ स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हैं। वहीं क्षेत्र के बादल फटने से चुफला गाड के उफान पर होने से घाट में दो मकान व तीन दुकाने बह गई हैं। वहीं यहां का मौसम अभी भी खराब है और हल्की बारिश का दौर जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=XCMv45DjUjo&t=310s
यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंडी नाट्य जगत के ‘करणु’ अब नहीं रहे…
यह खबर भी पढ़ें-सीएम ने एम्स पहुंचकर जाना कंगसाली दुर्घटना में घायल बच्चों का हाल

संवाद365/पुष्कर नेगी

40278

You may also like