कोरोना कहर के बीच बिहार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

July 14, 2020 | samvaad365

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार के सभी जिला मुख्यालय अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 18 हजार के करीब है। जिनमें से अब तक 12 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में 160 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 5482 कोरोना मामले एक्टिव है। बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए बिहार सरकार राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने जा रही है। इस दौरान रेलवे और विमान सेवा जारी रहेंगी। बसों का परिचालन बंद रहेगा। साथ ही शॉपिंग मॉल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेंगे। गृह विभाग इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा।

https://youtu.be/rpz7Y9TLf9o

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया ‘एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर’ का लोकार्पण

संवाद365/काजल

51905

You may also like