बिहार विधानासभा चुनाव 2020ः पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान जारी

October 28, 2020 | samvaad365

कोरोना काल में पहली बार बिहार जैसे बड़े राज्य के लिए विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से जारी है। आपको बता दें बिहार में पहले चरण की 71 सीटों के लिए मतदान जारी है, पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 952 पुरुष तथा 114 महिला प्रत्याशी हैं। कोरोना काल में भी लोकतंत्र के महापर्व के लिए लोगों के अंदर उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं,  वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है। इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा। कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा।

कोरोना वायरस को देखते हुए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं सैनिटाइजर समेत  मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है।आपको बता दें कि बिहार के चुनाव तीन चरणों में होंगे और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।


(संवाद 365/ब्यूरो )

यह भी पढ़ें-ये है उत्तराखंड का पनीर विलेज, जहां के पनीर की है भारी डिमांड

 

 

55490

You may also like