बीना बोरा का नया गीत ‘ओ माहिया’ रिलीज

October 10, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में लोकगायिका बीना बोरा का नया गीत ओ माहिया रिलीज किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जिस प्रकार से गीतकार, साहित्यकार, पत्रकारो एवं विभिन्न समुदायों का योगदान रहा इसी के बल पर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ. कार्यक्रम में संस्कृति साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष घनानंद, प्रसिद्ध गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. नरेंद्र सिंह नेगी ने गीत की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड के संगीत जगत में अब युवाओं की रूचि बढ़ती जा रही है।

जो कि संगीत जगत के लिए एक अच्छी बात है तो वहीं प्रीतम भरतवाण ने भी गीत की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं का गीत लेखन और गायन में आने आना बहुत अच्छी बात है. तो वहीं संगीतकार संजय कुमोला ने भी गीत की कंपोजिशन को शानदार बताया.

ओ माहिया गीत के विमोचन पर लोक गायिका मीना राणा और कल्पना चौहान भी पहुंची उन्होंने ने भी गीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसे एक अच्छा गीत बताया. ओ माहिया गीत के विमोचन के मौके पर लोकगायिका बीना बोरा ने भी सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और गीत के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने आगे आने वाले गीतों के बारे में भी जानकारी दी. इस गीत के कलाकार प्रशांत गगोड़िया और शालिनी सुन्द्रियाल हैं. बीना बोरा के नए गीत ओ माहिया के विमोचन के मौके निर्माता दर्शनी रावत, रंगकर्मी एवं संस्कृति कर्मी बचन सिंह रावत, विशाल नैथानी,  वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल, हरीश कुकरेजा आदि लोग मौजूद थे. और कार्यक्रम का संचालन गणेश कुगशाल ने किया.

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी को प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से आयोजित होगी महारैली

यह खबर भी पढ़ें-ग्राम पंचायत विकास योजना की आयोजित कार्यशाला में सीएम रावत ने की शिरकत

संवाद365/किशोर रावत

42396

You may also like