देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत

December 31, 2019 | samvaad365

इसी साल 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा क्षेत्र के लिए एक नए पद का एलान किया था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी कि सीडीएस को मंजूरी कुछ दिन पहले कैबिनेट ने भी दे दी थी. कवायद थी कि भारतीय रक्षा का यह पद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को दिया जा सकता है. और वह अनुमान ठीक साबित हुआ.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे. इसका औपचारिक ऐलान रक्षा मंत्रालय ने कर ही दिया. बतौर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ वह तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बैठाने का काम करेंगे. रावत मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे हैं, और इसी दिन वह सीडीएस पद का कार्यभार संभालेंगे, उनकी जगह मनोज मुकुंद नरवणे को अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है.

जनरल बिपिन रावत का सीडीएस बनना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है क्योंकि रावत उत्तराखंड के पौडी जनपद से जो आते हैं. सीडीएस के तौर पर जनरल बिपिन रावत देश के सर्वोच्च रक्षा अधिकारी होंगे और तीनों सेनाओं की बागडोर संभालेगे. तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख उनके आधीन काम करेंगे, सीडीएस सीधे तौर पर रक्षा मंत्री को रिपोर्ट करेंगे.

(संवाद 365/डेस्क )

यह खबर भी पढ़ें-चंबा ब्लॉक के खुशीराम… नगदी फसलों से कमाते हैं 6 लाख तक सालाना

45035

You may also like