बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिलेगी Y+ सिक्योरिटी, मुंबई पुलिस ने दी जानकारी

November 1, 2022 | samvaad365

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और अब उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से वाई प्लस सुरक्षा दी जाएगी। पिछले दिनों अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। गौरतलब हो कि जून में सलमान खान के पिता और प्रसिद्ध लेखक सलीम खान सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर बैठे थे, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने वहां पत्र रखा, जिसमें अभिनेता को मारने की धमकी दी गई थी।

सलमान खान को धमकी 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ समय बाद मिली थी। धमकी भरे पत्र में सलमान खान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात कही गई थी। इसके बाद सलीम खान की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। बाद में पुलिस ने सलीम खान और सलमान खान के बयान दर्ज किए।

अगस्त में सलमान खान को बंदूक रखने का लाइसेंस भी जारी किया गया था। अभिनेता की ओर से धमकी का हवाला देते हुए लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी थी। अब इसे वाई प्लस कर दिया गया है।

वहीं, सलमान खान की बात करें तो वह इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और हाल ही में वह डेंगू से ठीक हुए हैं। इसके अलावा अभिनेता जल्द ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी जान’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार अभिनेता को बहनोई आयुष शर्मा के साथ ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ में देखा गया था।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा, बोला ‘आप’ नेता सत्येंद्र जैन को प्रॉटेक्शन के लिए दिए थे 10 करोड़ रूपए

82716

You may also like