रूद्रप्रयाग में बारिश का कहर… उफान पर मंदाकिनी नदी… रामबाड़ा पुल क्षतिग्रस्त

August 18, 2019 | samvaad365

गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 2013 की आपदा के बाद नदी की दूसरी छोर से आवागम करने के लिए रामबाड़ा में बनाया गया पैदल पुल मंदाकिनी की तेज प्रवाह के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण मंदाकिनी नदी अपने उदगम से ही विकराल रूप धारण किए हुए है. मंदाकिनी नदी की भीषण लहरों ने रामबाड़ा के इस पुल के एक कॉलम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. हालांकि पुल अभी धराशाही नहीं हुआ लेकिन इस पुल पर अब आवागम करना खतरे से खाली नहीं है. वर्ष 2013 की आपदा में मंदाकिनी नदी की बांये ओर का रास्ता रामबाड़ा से उपर पूरी तरह से तहस नहस हो गया था जिसके बाद इस पुल का निर्माण कर मंदाकिनी नदी की दाहिने छोर से रास्ता निकाला गया था और आपदा के बाद इसी पुल से होते हुए केदारनाथ्पा की पैदल यात्रा की जाती है.

लेकिन पुल के क्षतिग्रसत होने से अब केदारनाथ पैदल यात्रा भी ठप्प हो गइ है. जबकि केदारनाथ में भी मंदाकिनी और सरस्वती नदी किनारे के निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण बादाकिनी नदी निचले इलाकों में ताबाही का कारण बनी हुई है. नदी किनारे वाली आबादी भयभीत है। लगातार मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ रहा है जिस कारण डर का वातावरण बना हुआ है.

(संवाद 365/कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में भी बारिश का कहर… करीब 19 सड़कें हैं बंद… लोग कर रहे सड़क खुलने का इंतजार

40444

You may also like