बेटी की अश्लील वीडियो वायरल होने का विरोध करने पर BSF जवान की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार

December 27, 2022 | samvaad365

गुजरात के खेड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की एक लड़के के परिवार वालों ने हत्या कर दी। दरसअसल हुआ ये की सीमा सुरक्ष बल के जवान की बेटी का एक लड़के के द्वारा अश्लील वीडियो बनाया गया था उस लड़के ने वो वीडियो सोशल मैदा पर पोस्ट कर दिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।

दो महिलाओं सहित परिवार के सात सदस्यों को हत्या और दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक, नदियाद तहसील के वनीपुरा गांव के शैलेश उर्फ ​​सुनील जादव ने वाघेला की बेटी का वीडियो बनाया था. कुछ दिनों पहले यह वायरल हुआ था।

वाघेला अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शैलेश के घर गए और उनकी बेटी के वीडियो की कथित रिकॉर्डिंग और ऑनलाइन पोस्ट करने पर उन्हें फटकार लगाई। उस समय शैलेश घर पर नहीं बल्कि उसके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

अर्धसैनिक बल के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों पर सात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें बीएसएफ जवान की मौत हो गयी जबकि उनके बेटे नवदीप के सिर में गंभीर चोट आई है. नवदीप का अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक बीएसएफ जवान की पत्नी मंजुलाबेन ने चकलासी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और फिलहाल भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वाघेला बीएसएफ की 56वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल थे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : पौड़ी- ओपीडी कक्ष छीने जाने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर ही लगा दी ओपीडी

84360

You may also like