अलकनंदा में समाई कार, उफनती नदी के बीच नहीं हो पा रहा है रेस्क्यू

August 12, 2019 | samvaad365

श्रीनगर: देव प्रयाग के बागवान गांव के पास उफनती अलकनंदा नदी में 3 दिन बाद दुर्घटनाग्रस्त कार और यात्रियों का कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 3 दिन से अलकनंदा नदी में गिरी कार को ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन जिस जगह पर कार गिरी वहां पर नदी का प्रवाह चट्टानों के बीच से है जिस वजह से एसडीआरएफ के जवान नदी के पानी में भी नही उतर पा रहे. एनएच-58 पर देवप्रयाग के बागवान गांव के पास शनिवार देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें कार यात्री सहित नदी में लापता हो गई थी. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ व पुलिस की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है पुलिस का कहना है कि खडी खाई ओर बारिश के कारण अलकनंदा नदी के उफान में होने के चलते कुछ पता नहीं चल पा रहा है. वहीं कार के चालक श्रीनगर के विपुल मैठाणी के होने की पुष्टि हो गई है. लेकिन उनके साथ कार में अन्य कौन और कितने लोग थे  इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है.

यह खबर भी पढ़ें-प्रदेश में बारिश बनी मुसीबत, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

यह खबर भी पढ़ें-700 रुपए प्रति महीने की कीमत पर मिलेगा जिओ का JIO GIGAFIBER प्लान

संवाद365/कमल किशोर पिमोली

40272

You may also like