धूमधाम से मनाया दुबड़ी का त्यौहार…लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना 

September 8, 2019 | samvaad365

मसूरी: टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के टकारना, मौगी, बिरोड़ आदि अनेक गाँवो में  दुबड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस दुबड़ी के त्यौहार को भादो के महीने में मनाया जाता है ग्रामीण अपने गाँव में घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए अपने कुल देवता की पूजा अर्चना करते हैं,  भादों के महीने दुबड़ी के त्यौहार में गाँव के खेतों में लगी फसल झंगोरा ,मंडुवा,कोणी, मक्का, मारसा आदि जितने भी अनाज खेतो में होते है सबको थोड़ा थोड़ा एकत्रित कर पंचायती चौक में एक बड़ा गठन बांधकर गांव की महिलाओं  द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। तत्पश्चात गाँव में आये हुए मेहमानों द्वारा रासो नृत्य कर दुबड़ी को तोड़ दिया जाता है। फिर पूरे रात्रि में गाँव के सभी पुरुष, महिलाएं मिलकर ढोल दमाऊ की ताल पर पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हैं जिसमें पांडव नृत्य भी किया जाता है साथ ही  विभिन्न देवों के पासुवा भी अवतरित होते है। ग्रामीणों का कहना है कि जो भी शिक्षा, रोजगार या गाँव से बाहर रहते है  वह सभी त्यौहार में आकर परिवार के साथ आनन्द लेते है, व विभिन्न प्रकार के पकवानों का लुत्फ उठाते है। लेकिन अब धीरे धीरे गाँव में पश्चिमी सभ्यता पैर पसार रही है जिससे लोग पारंपरिक त्यौहार, लोक संस्कृति, लोक कला को भूल रहे है। जिसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी युवाओं को आगे आना होगा।

यह खबर भी पढ़ें-जखोली में सिक्कों से किया गया राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई का आत्मतौल

यह खबर भी पढ़ें-आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के कार्यालय का उद्घाटन

संवाद365/राजवीर रौंछेला

41274

You may also like