चमोली: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत

December 5, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं को टीके लगाए जाएंगे। प्रथम चरण के तहत दसोली ब्लॉक के ब्रह्म सेन, करन प्रयाग ब्लॉक के सिमली  और गैरसैंण ब्लॉक के  मालसी गांव में टीकाकरण कार्यक्रम  आयोजित किया गया।  यह अभियान दिसंबर माह से मार्च 2020 तक चार चरणों में आयोजित किया जाएगा।  प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार से आगामी सात दिनों तक किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सभी प्रकार के टीकाकरण से लाभावंटित किया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=rYVKNXZXj14&t=1s

यह खबर भी पढ़ें-किसानों का धरना प्रदर्शन… सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

यह खबर भी पढ़ें-तीन दिवसीय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश महोत्सव का आयोजन

संवाद365/पुष्कर नेगी

44125

You may also like