चमोलीः श्रीदेव सुमन विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह

November 3, 2019 | samvaad365

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह पीजी कॉलेज गोपेश्वर में सम्पन्न हुआ. दीक्षांत समारोह की शुरूआत महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. महामहिम राज्यपाल का स्वागत परंपरागत भोटिया पौना नृत्य से किया गया. दीक्षांत समारोह में 89 छात्रों को गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदम विभूषण चंडी प्रसाद भट्ट, उत्तराखंड की लोक संस्कृति के लिए पदम श्री बसंती बिष्ट और बागवानी में रोजगार सृजन करने के लिए हार्क के निदेशक डॉक्टर महेंद्र कुंवर को  मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. इसके अलावा महाविद्यालय के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व 15 छात्रों  को भी सम्मानित किया गया. इससे पूर्व राज्यपाल ने गोपीनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर  राज्य की खुशहाली की कामना की.

(संवाद 365/पुष्कर नेगी )

यह खबर भी पढ़ें-चमोलीः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन

43108

You may also like