चमोलीः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन

November 3, 2019 | samvaad365

चमोली में जिला पंचायत सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, कांग्रेस की ओर से रजनी भंडरी और बीजेपी की ओर से योगेंद्र सेमवाल ने नामांकन दाखिल किया, दूसरी और कांग्रेस के बागी देवी जोशी ने भी अध्यक्ष पद के लिये नामांकन कर चमोली जिला पंचायत चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही अपने पास बहुमत होने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेसी से बागी हुए प्रत्याशी भी अपने साथ पूर्ण बहुमत होने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र भंडारी का कहना है कि पार्टी एक है. लेकिन इसके उलट पिंडर घाटी के कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले पांच जिला पंचायत सदस्यों ने इंदौर क्षेत्र से अध्यक्ष बनाने की मांग की है और इसी शर्त पर कांग्रेस से अलग होकर देवी जोशी ने अध्यक्ष पद और लक्ष्मण रावत ने उपाध्यक्ष पद पर नामांकन करवाया है. वहीं बीजेपी का भी अपना दावा है कि वो इस सीट पर जीतेंगे.

(चमोली/पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सोना सजवाण और नीलम बिष्ट का नामांकन

43104

You may also like