चमोलीः तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रशिक्षण समाप्त

October 10, 2019 | samvaad365

चमोली: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर बुधवार को चमोली के ब्लाक सभागार थराली में सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन कार्यो का प्रशिक्षण दिया गया. तीसरे चरण में नारायणबगडथराली तथा देवाल में 16 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने है. इसके लिए तीन जोन एवं 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा इतने ही पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे की उपस्थिति में बुधवार को ब्लाक सभागार थराली में आयोजित प्रशिक्षण में नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के जोनल व सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को मतदान से पूर्व अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बिजलीपानीशौचायलरैम्पफर्नीचरसंचार सुविधासड़कपैदल रास्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए निर्धारित प्रारूप में रिपार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का भी कडाई से पालन सुनिश्चित करने की बात कही। कहा कि बिना अनुमति के कोई रैलीजुलुसजनसभा नही होगी तथा प्रचार में सरकारी संपत्तियों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नही होगा.

यह खबर भी पढ़ें-बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील खाती चमोली की डीएम स्वाती भदौरिया…

यह खबर भी पढ़ें-रिलायंस जियो के एक फैसले से टेलीकॉम शेयर में आया उछाल… पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/पुष्कर नेगी

42376

You may also like