मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के इन छह जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए है

August 15, 2020 | samvaad365

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के एक लाख टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए सभी प्रकार के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। लगभग 36 लाख टेस्ट के साथ उत्तर प्रदेश के देश में कोविड-19 की सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य बनने पर मुख्यमंत्री ने संतोष जताया है। उन्होंने टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को टीम 11 के अधिकारियों के साथ अनलाक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से क्रियाशील रखा जाए इसके अलावा सभी जरूरी मेडिकल उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों के बेड बढ़ाए जाएं।
लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली में विशेष सतर्कता बरतीं जाये
मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरेली में 300 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शीघ्र क्रियाशील किया जाए। कोरोना संक्रमित रोगी की स्थिति को देखते हुए उसका इलाज एल-1, एल-2 अथवा एल-3 कोविड चिकित्सालय में किया जाए।

सरकारी स्कूलों में ही बनेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल-कालेजों में ही प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र बनाए जाएं। इन परीक्षाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो । अभ्यर्थी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े :   सपा सांसद आजम खान को जेल में VIP ट्रीटमेंट मिलने के मामले में जांच बिठाई गई

53120

You may also like