स्वच्छता मिशन के दौर में बागेश्वर में सफाई संकट…जहां देखो वहां कूड़ा

September 14, 2019 | samvaad365

बागेश्वर शहर में पिछले एक माह से नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. जिससे नगर में जगह.जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़ा नहीं उठने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं बीमारियांफैलने का खतरा बना हुआ है. जहां एक तरफ 14 सितम्बर तक चलने वाले स्वछता पखवाड़े के दौरान जिला प्रशासन और नगरपालिका जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाए हुए है वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका द्वारा करीब एक माह से कूड़ा नहीं उठने से नगर में जगह. जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.

आलम यह है कि नगर पालिका द्वारा वार्डों में लगाये गए कूड़े दान पूरी तरह कचड़े से भर गए हैं और अब कूड़ा सड़कों और रास्तों में फैल रहा है.  नगर के ठाकुरद्वारा, चौरासी, भागीरथी, नुमाइसखेत, तहसील रोड आदि जगहों में कूड़े के ढेर लगे हैं.

वहीं इस अव्यवस्था को लेकर नगर पालिका के ईओ राजदेव जायसी का कहना है कि वर्तमान में नगरपालिका में स्वच्छकों के 51 पद सृजित हैं. लेकिन पालिका के पास मात्र 31 स्वच्छक ही हैं. पालिका द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए कुछ कर्मियों को दैनिक वेतन पर रखा गया था. लेकिन शासन के निर्देश पर इन्हें हटा कर आऊट सोर्सिंग से रखने का प्रयास किया गया. जिसका कुछ स्वच्छकों ने विरोध किया है. इसी के चलते यह समस्या पैदा हुई है.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-गौचर मेले को लेकर डीएम ने की बैठक… इस बार होंगे खास कार्यक्रम

 

41522

You may also like