पर्वतारोहियों ने चलाया सफाई अभियान… हिमालयी क्षेत्र से इकट्ठा किया 326 बैग कूड़ा

July 21, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़: पर्वतारोहियों का एक दल बीते दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्र मुनस्यारी के खलिया टॉप, दरकोट, पतालथौड़, बुंगा, डंडाधार क्षेत्र में 15 दिन तक सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक करता रहा. भारतीय पर्वतारोहण संस्थान और ओएनजीसी ने मिलकर ये अभियान चलाया था. पर्वतारोही पुरमल सिंह धर्मसत्तू को इस टीम का लीडर बनाया गया था. धर्मसत्तू का कहना हैं कि उनको आईएमएफ द्वारा 300 बैग ही दिए गए थे. पर पर्वतारोहियों ने अपने संसाधनों से 326 बैग कूड़ा भर कर मुनस्यारी लाये. वहीं पर्वतारोहियों में हैदराबाद के पर्वतारोही भी शामिल थे. पर्वतारोहियों का कहना हैं कि जो भी पर्यटक या पर्वतारोहण के लिए वहाँ जाते हैं उन के लिए एक चेकिंग पोस्ट बनाई जानी चाहिए. प्लास्टिक बोतल बिस्कुट का कबर कुरकुरे के पैकेट को वही जमा कर दिया जाए। जिस से हिमालय को स्वच्छ रखा जा सके.

संवाद 365/नीरज कुमार

यह खबर भी पढ़ें- योगी राज में बीजेपी नेता की हत्या…नहीं थम रहा अपराध का सिलसिला

 

 

39595

You may also like