सीएम रावत पहुंचे धर्मनगरी… भगवान शिव का किया जलाभिषेक

September 9, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में सन् 2021 में होने वाले ऐतिहासिक और पौराणिक महाकुंभ के कार्यों की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर महाकुंभ के सकुशल और सफल संचालन की कामना की। मुख्यमंत्री रावत ने केंद्र सरकार से हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए 900 करोड़ रुपए कुंभ निधि की मांग की है। सीएम त्रिवेंद्र का कहना है हरिद्वार के बीते 2010 महाकुंभ में 8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए थे और इस बार यह संख्या और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। लिहाजा इसके लिए बड़े स्तरों पर तैयारी की जा रही है और राज्य लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में भी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में कई अखाड़ों आश्रमों में पहुंचकर जहां साधु संतों का आशीर्वाद लिया। वहीं जयराम आश्रम में आयोजित दिवंगत संत देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन में शिरकत की। कार्यक्रम में जयराम आश्रम की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोश में सवा लाख रुपए दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साधु-संतों से मिलकर महाकुंभ को लेकर कई सुझाव मांगे। संतों ने भी सीएम त्रिवेंद्र रावत को महाकुंभ के लिए पूरी तरह से सहयोग देने का आशीर्वाद दिया।

यह खबर भी पढ़ें-भगवान गणेश की शोभायात्रा… जमकर लगे गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू

संवाद365/नरेश तोमर

41313

You may also like