सीएम ने एम्स पहुंचकर जाना कंगसाली दुर्घटना में घायल बच्चों का हाल

August 11, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश पहुंचेजहां उन्होंने एम्स प्रशासन से कंगसाली में मैक्स दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का हालचाल जाना और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को पौने एक बजे एम्स ऋषिकेश पहुंचेजहां निदेशक एम्स  रवि कांत ने संस्थान के अधिकारियों के साथ उनकी अगवानी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कंगसाली दुर्घटना में घायल हुए चार बच्चों का हालचाल जाना. साथ ही यमकेश्वर में दुर्घटनाग्रस्त जीप के दो घायलों के उपचार संबंधी जानकारी ली.

इसके बाद उन्होंने एम्स अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के हाई डिपेंडेंसी यूनिट एचडीयू में भर्ती कंगसाली दुर्घटना में गंभीर घायल बच्चे ऋषभ का हाल जाना और चिकित्सकों से बच्चे के उपचार संबंधी जानकारी हासिल की. एम्स निदेशक प्रो रवि कांत ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल बच्चों को संस्थान में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही हैं. जिससे उनकी सेहत में जल्द से जल्द सुधार आ सके. निदेशक रवि कांत ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा व दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के उपचार के लिए एम्स संस्थान पूरी तरह से तत्पर है और इस कार्य में संस्थान की ओर से राज्य सरकार को बिना किसी विलंब के हरसंभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो सुरेखा किशोरडीन प्रोटोकॉल प्रो ब्रिजेंद्र सिंहट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो कमर आजम,  डा मधुर उनियालडा अजय कुमारडा भास्कर सरकारडा जितेंद्र चतुर्वेदीडानिशांत गोयलउप चिकित्सा अधीक्षक डा पूर्वी कुलश्रेष्ठपीआरओ हरीश थपलियाल आदि मौजूद थे.

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस ने प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार, अपनी ही हत्या की फैला दी झूठी खबर

संवाद365/हेमवती नंदन भट्ट (हेमू)

40246

You may also like