महाविद्यालय के छात्रों का आमरण अनशन, सरकार का पुतला फूंका

August 1, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: विगत सात दिनों से राजकिय महाविद्यालय थत्यूड़ में छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर क्रमिक अनशन पर थे।  लेकिन मांगे न माने जाने को लेकर आज से छात्र संघ अध्यक्ष विपुल सिंह रांगड़ महाविद्यालय प्रांगण में ही आमरण अनशन पर बैठ गए। इससे पूर्व छात्रों ने सरकार  के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। छात्रों का आरोप है कि वे विगत सात दिनों से क्रमिक अनशन पर है उपजिलाधिकारी धनोल्टी के दो दिनों के आश्वासन के बाद भी सकारात्मक कार्यवाही न होने पर उन्हें आमरण अनशन व सरकार का पुतला दहन करने पर मजबूर होना पड़ा। आपको बता दें राजकिय महाविद्यालय थत्यूड़ को श्री देव सुमन परिसर  व अन्य सात मांगों को लेकर छात्र विगत सात दिनों से क्रर्मिक अनशन पर थे।

किन्तु मांगे न माने जाने व उच्चशिक्षा मन्त्री के कोई भी जवाब व कार्यवाही न करने को लेकर आज छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया व उसके बाद छात्र संघ अध्यक्ष विपुल सिंह रांगड़ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।

छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगो पर कार्यवाही नहीं होती तो वे उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड के साथ छात्र नेता अंकित पंवार, सोनम रांगड़, दीपक असवाल, मनिषा, रीमा , अम्बिका, बबीता, अनुसुईया, बबली, स्वाती, भारत गौड, प्रदीप, अजीत, अमित असवाल उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अब डाटा रहेगा सुरक्षित

यह खबर भी पढ़ें-3 करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हुई चिट फंड कंपनी

संवाद365/सुनील सजवाण 

39916

You may also like