ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

November 15, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई व स्काउट गाइड की रोवर रेंजर इकाई ने संयुक्त रुप से ग्रीन इंडिया क्लिन इंडिया अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ परिसर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को चलाया इसी के तहत समस्त छात्रों ने आहवाहन किया कि वे प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के बारे में भी आस पास के गांव व क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

जिसके क्षेत्र के साथ साथ देश को भी पूर्ण रूप से प्लास्टिक से प्रतिबन्धित किया जा सके। स्वच्छता अभियान में छात्रों के साथ साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सतपाल साहनी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा० संन्दीप कश्यप, डा० मंजीत, डा० शशि बाला, डा० गीता, डा० अनिता तोमर, डा० अखिल गुप्ता, डा० प्रवेश सहगल, डा० धर्मेन्द्र विष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष नीता विष्ट, छात्र संघ महासचिव लक्ष्मण , विश्वविद्यालय महासंघ अध्यक्ष रमिता रावत, विजय सिहं, रोहिनी रागंड़, ममता बेलवाल, प्रमोद बेलवाल, विजय, भारत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड, आदि ने स्वछता अभियान मे भाग लिया।

यह खबर भी पढ़ें-प्याज ने निकाले लोगों के आंसू… दून में 65 से 80 रुपए किलो हुआ प्याज… यहां मिलेगा सस्ता प्याज

यह खबर भी पढ़ें-एमपीजी कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन… पांचवें दिन भी जारी है प्रदर्शन

संवाद365/सुनील सजवाण

43496

You may also like