आयुष छात्रों के प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन… क्या अपना पल्ला झाड़ रहे हैं आयुष मंत्री?

October 19, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून के धरना स्थल पर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्राइवेट कॉलेजों के छात्र छात्राएं पिछले 17 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं जिसमे 7 दिनों से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार का कोई भी मुलाजिम अभी तक इन छात्र-छात्राओं की सुध लेने नहीं आया. छात्रों के प्रदर्शन को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र छात्राओं के धरना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने आमरण अनशन कर रहे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना और अपना समर्थन उनके आंदोलन को दिया. छात्र छात्राओं के मुताबिक 2015 में सरकार की ओर से इनकी फीस ₹80 हजार निर्धारित की गई थी. लेकिन प्राइवेट कॉलेजों ने छात्र-छात्राओं से 2 लाख 15 हजार फीस वसूल की. इस पूरे प्रकरण में हाई कोर्ट नैनीताल ने फैसला देते हुए कहा कि निर्धारित दरों से अधिक ली गई फीस छात्र छात्राओं को संबंधित कॉलेजों को वापस करनी होगी जिसके अनुपालन कराने के लिए राज्य सरकार को भी उचित दिशा निर्देश दिया गया. लेकिन 1 साल  बीतने के बाद भी हाईकोर्ट के फैसले को प्राइवेट कॉलेजों की ओर से नहीं माना गया. वहीं इस मामले पर आयुष मंत्री हरक सिंह का कहना है की कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कमेटी बनी है और अब यह मामला कॉलेज और छात्रों के बीच में है. वो ही उसका समाधान कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-आखिरकार हो ही गया श्रीनगर एनआईटी का भूमि पूजन

यह खबर भी पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता रैली… कपड़े के बैग देकर किया गया जागरूक

संवाद365/किशोर रावत

42687

You may also like