कोरोना अपडेट: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के करीब

September 11, 2020 | samvaad365

महाराष्ट्र में कोरोना का केहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 23446 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में आज आए केसे के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 990795 पहुंच गया है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 448 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28282 पहुंच गया है। वहीं, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 11 और मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2850 हो गई।

 

अधिकारी के अनुसार, इस समय झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के 102 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीएमसी ने क्षेत्र में संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े साझा करना बंद कर दिया है। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली धारावी की आबादी 6.5 लाख से अधिक है।

 

यह भी पढ़े:  भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर सीएम रावत ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित

संवाद365 /कोमल राजपूत

54139

You may also like