कोरोना अपडेट:महाराष्ट्र में कोरोना के साढ़े 10 हजार से ज्यादा मामले

July 23, 2020 | samvaad365

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में एक दिन के रिकॉर्ड में दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 280 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 10,576 नए मामले सामने आए। राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,37,607 हो गए हैं। 280 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,556 हो गई है।

वहीं दूसरी तरफ बात अगर मुंबई की करें तो झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,507 पहुंच गई है। बीएमसी ने कहा कि फिलहाल 141 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,116 मरीज ठीक हो चुके हैं। धारावी में पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था और 21 जुलाई दिनों को यह आंकड़ा 2,500 के पार चला गया। इसके अलावा राज्य में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले- मैं डोनाल्ड ट्रंप नहीं, अपने लोगों को पीड़ित नहीं देख सकता

संवाद 365 /कोमल राजपूत

52210

You may also like