कोरोना वायरस: गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले सामने आये, 17 की मौत

July 8, 2020 | samvaad365

गुजरात: गुजरात में कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुजरात में कोरोना महामारी के चलते मौत का आंकड़ा दो हजार के करीब तक पहुंच गया है। सूरत व अहमदाबाद में लगातार संक्रमण फैलता ही जा है। गुजरात में मंगलवार को 778 नए कोरोना संक्रमित का मामला सामने आया। राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 37 हजार 636 हो गई है। इनमें से 26 हजार 744 स्वस्थ होकर घर लौट पाए है। दूसरी तरफ एक्टिव केसों की संख्‍या 8913 है। गुजरात में कोरोना से अब तक 1979 की मौत हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई। अहमदाबाद में अहमदाबाद महानगर पालिका क्षेत्र में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 172 नए केस सामने आए, जबकि सूरत में इससे भी अधिक 204 कोरोना से संक्रमित पाए गए है।

अहमदाबाद में कोरोना संक्रमित 22262 हो गए हैं, वही 1499 की मौत भी हो चुकी है, सूरत में 6458 कुल केस जबकि मौत का आंकड़ा 200 पहुंच गया है। वडोदरा में कुल केस 2701, जबकि मौत का आंकड़ा 51 को छू गया है। गांधीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 754 है, जबकि मृतकों की संख्‍या 32 हो गई है।

यह भी पढ़े :111 दिनों बाद खुला पावागढ़ मंदिर, बच्चों और बुजुर्गों की एंट्री बंद

संवाद365/कोमल राजपूत

51626

You may also like