कोविड : बिल जमा न करने पर शव देने से डॉक्टरों ने किया मना,कार रखी गिरवी

April 15, 2021 | samvaad365

गुजरात से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जहां बिल जमा न करने पर शव देने से डॉक्टरों ने मना कर दिया । दरसअल देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। इन राज्यों में गुजरात भी शामिल है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के बुरे हाल साफ नजर आ रहे हैं। यहां हालात ऐसे हैं कि कई अस्पताल कोविड मरीजों और शवों से भरे हुए हैं। इस बेहद खराब दौर में कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जो इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैं। दरअसल, वलसाड के एक अस्पताल में निर्ममता का ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। दरअसल, यहां बिल नहीं चुका पाने की वजह से अस्पताल ने परिजनों को कोविड मरीज का शव नहीं सौंपा।

बताया जा रहा है कि पीड़ित कोरोना संक्रमित था और उसे 21 सेंचुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन मंगलवार को मरीज ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक परिवार के पास सिर्फ गाड़ी थी। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने उसे गिरवी रखने के बाद ही शव सौंपा। हालांकि पुलिस ने अस्पताल से परिजनों को गाड़ी वापस दिला दी है।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें –पीएम मोदी को लिखी सीएम उद्धव ठाकरे ने चिट्ठी ,कोरोना को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग

60474

You may also like