निजी अस्पताल की लापरवाही से मौत… परिजनों ने जमकर किया हंगामा

October 21, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून में निजी अस्पतालों की लापरवाही के मामले लगातार बढ़ते जा  रहे है , आज देहरादून के एक मशहूर निजी अस्पताल मैक्स का मामला सामने आया अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत के बाबजूद लाखो का बिल थमाने पर भड़के परिजनों ने अस्पताल पहुँच कर जमकर हंगामा काटा , हालांकि पुलिस की दखल के बाद मामला शान्त हो गया ,राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौर ने परिजनों को शव दिलवाकर पीएम के लिए भेज दिया।

दरअसल, मृतक के बेटे आशीष और परिजनों का आरोप है डाक्टरों की लापरवाही से उनके मरीज की डेथ हुई है जबकि अस्पताल में इलाज कराने हँसते हुए आये थे नार्मल ऑपरेशन गर्दन के पास 2 माह पहले हुआ था लेकिन अस्पताल से छुट्टी के बाद घर मे उनकी तबियत बिगड़ी तो फिर अस्पताल लाये तो डॉक्टरों ने कोई जाँच किये बगैर इंफेक्शन की बात कहके दवाइयां बदलने के अलावा कोई इलाज नही किया तबियत ज्यादा बिगड़ी तो फिर से भर्ती कर लिया और इंफेक्शन की बात कह कर टांग काट दी और कल शाम को बताया इंफेक्शन की वजह से डेथ हो गयी लेकिन डेड बॉडी को ले जाने से पहले 6 लाख का बिल भुगतान करने की बात अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही है जबकि मृतक के बेटे आशीष का  कहना है 5 लाख का भुगतान किया जा चुका है।

यह खबर भी पढ़ें-ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लापरवाही… यात्रियों को हो रही है परेशानी

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड पंचायत चुनाव का परिणाम यहां देखें

संवाद365/किशोर रावत

42733

You may also like