देहरादून: कैलाश अस्पताल की प्रेस वार्ता… जन्मजात हृदय रोगों के बारे में दी जानकारी

January 24, 2020 | samvaad365

देहरादून: आज राजधानी देहरादून में कैलाश अस्पताल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।  जिसमें उन्होंने जन्मजात हृदय रोग से संबंधित बीमारी के  इलाज  के बारे में  जानकारी दी। वहीं इस मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि जन्मजात हृदय रोग कई बार नवजात शिशुओं के लिए जानलेवा साबित होते हैं जन्म से कुछ ही दिनों के भीतर ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ सकती है। पिछले कुछ वर्ष के दौरान उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हृदय रोग से ग्रसित कई छोटे बच्चों की ऑपरेशन द्वारा जान बचाई गई है। एमसीएच अखिलेश पांडेय ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले एक 4 महीने की बच्ची जिसका वजन मात्र 3.7 किलोग्राम है यह बच्ची निमोनिया के साथ गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची। इको द्वारा पता चला इसके फेफड़ों एवं शरीर में खून ले जाने वाली नलिया आपस में जुड़ी हुई थी ऐसे में अधिकतर बच्चे एक साल की उम्र तक जीवित नहीं रह पाते हैं इस बच्ची का ऑपरेशन सफल रहा। जिसके बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है।

https://www.youtube.com/watch?v=FBdGOOZ4j28&t=2s

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने ली प्रदेश में संचालित विभिन्न अशासकीय विद्यालयों को अनुदान दिये जाने सम्बन्धी बैठक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/किशोर रावत

45922

You may also like