देहरादून: बर्फबारी बनी आफत… रास्ते हुए बंद… थमी ट्रैफिक की रफ्तार

January 11, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में हो रही भारी बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है पहाड़ों पर रहने वाले लोग भारी हिमपात से परेशान हैं तो वही पर्यटकों की बढ़ती संख्या से ट्रैफिक की दिक्कतें आ रही हैं कई जगह भारी बर्फबारी होने से रास्ते बंद हो गए हैं। बर्फबारी से हालात बिगड़ने लगे हैं। लिहाजा अब जगह जगह एसडीआरएफ मोर्चा संभाल रही है।

पहाड़ों पर इस बार हो रही बर्फबारी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बर्फबारी को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहाड़ों का रूख कर रहे हैं जिससे ट्रैफिक की समस्या भी सामने आ रही है तो वहीं कई जगह बर्फबारी में पर्यटकों के फंसने की खबर भी सामने आई है। हालात को बिगड़ते देख एसडीआरएफ ने मदद भेजनी शुरू कर दी है। पिछले 2 दिन से खिली धूप के कारण निचले इलाकों में पड़ी बर्फ पिघल रही है लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी पर जमी हुई है जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग हटाने में लगा हुआ है ताकि ब्लॉक हुए रास्तों को जल्द से जल्द खोला जाए एसडीआरएफ की तरफ से पूरे राज्य में ऐसे ही ऊंचाई वालों जगह पर टीमें भेजी जा चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें-कंडकड़ाती ठंड से बचने के लिए हंस फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबों को बांटे कंबल

यह खबर भी पढ़ें-कलानिधि नैथानी गाजियाबाद के नए SSP… उत्तराखंड के पौड़ी से हैं… जानिए और भी

संवाद365/किशोर रावत

45386

You may also like