दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ बदसलूकी, कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा

January 20, 2023 | samvaad365

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली एम्स के सामने स्वाति मालीवाल को एक कार सवार ने करीब 15 मीटर तक घसीटा। कार सवार ने स्वाति मालीवाल को गलत इशारे किए। इसके बाद स्वाति मालीवाल का हाथ कार की खिड़की में फंस गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

मामले को लेकर डीसीपी चंदन सिंह ने बताया कि हौज़ खास थाने से एक कॉल आया था। एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने बताया कि आरोपित की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था। मामले को लेकर FIR भी दर्ज हो चुकी है। इसी दौरान पुलिस ने बताया कि जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल है।

पुलिस ने बताया कि वह कोटला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत आने वाले एम्स के गेट नंबर 2 पर अपनी टीम के साथ खड़ी थी। पुलिस के अनुसार, जब वह फुटपाथ पर खड़ी थी, तब एक सफेद रंग की कार उनके पास आई, जिसके चालक ने उन्हें कहा कि वह कार के अंदर बैठ जाए।

डीसीपी चौधरी ने कहा कि जब का स्वाति ने मना कर दिया और कार की साइड विंडो के पास गई, तो चालक ने कार का कांच बंद कर दिया। इसी दौरान स्वाति मालीवाल का हाथ विंडो में फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती चले गई।

स्वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती

मामले को लेकर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने कहा, ”कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।”

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Patwari Paper Leak : पेपर लीक को लेकर आयोग हुआ सचेत, अधिकारियों की टीम बना बनाए ये सख्त नियम

85000

You may also like