मसूरी में पटरी व्यवसाय से जुङे लोगों के खिलाफ कङी कार्रवाई की मांग… ये है पूरा मामला…

October 21, 2019 | samvaad365

मसूरी: मसूरी के व्यापारियों,होटिलयर्स सहित एक दर्जन से अधिक सगंठनों ने बैठक कर नगर पालिका अध्यक्ष,सभासदों के साथ अभद्रता करने वाले पटरी व्यवसाय से जुङे लोगो के खिलाफ कङी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को पटरी व्यवसाय से जुङे कुछ लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के साथ अभद्रता की थी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष की तरफ जूता भी फेंका गया था। इसको लेकर शहर के विभिन्न सगंठनों ने बैठक कर अपना विरोध जताया। साथ ही पुलिस को दो दिन का समय दिया है कि अगर दोषियों के खिलाफ कारवाई नही हुई तो शहर में ब्लैक आउट, चक्का जाम किया जायेगा। व्यापारियों ने अवैध पटरी करने वालो के खिलाफ कङी कार्रवाई की मांग की है।

यह खबर भी पढ़ें-केवल विहार इको ग्रुप महिलाओं को किया सम्मानित… पढ़े पूरी खबर

यह खबर भी पढ़ें-निजी अस्पताल की लापरवाही से मौत… परिजनों ने जमकर किया हंगामा

संवाद365/राजवीर रौंछेला

42743

You may also like