लगातार पैर पसार रहा है डेंगू… मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

September 7, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले मे लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, टिहरी झील से सटे क्षेत्रो में लगातार बुखार के मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिला अस्पताल बौराड़ी में अब तक 20 लोगों में डेंगू के लक्षणों की पुष्टि हुई है, वहीं जिले में अभी तक 3 लोगों की डेंगू के चलते मौत के मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के जो बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं वो हवा हवाई साबित हो रहे है, और जिले में प्रतिदिन डेंगू के मरीजो में वृद्धि हो रही है। वहीं जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं और बुखार से पीड़ित मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर डेंगू की पुष्टि के लिए देहरादून भेजे जा रहे है। जिला अस्पताल बौराड़ी में बुखार के मरीजो की प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, 70 से अधिक मरीज प्रतिदिन जिला अस्पताल पहुंच रहे है, उनमे से डेंगू के लक्ष्ण वाले मरीजों के प्रतिदिन 4 से 5 लोगो के ब्लड सैंपल लेकर डेंगू की जाँच के लिए भेजा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-जरूरमंद लोगों के लिए नगर निगम में भी फ्री में खाने की शुरूआत… पढ़ें ये खबर

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने सचिवालय में की सिंचाई एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक

संवाद365/बलवंत रावत

41222

You may also like