चंडी चौदस के मौके पर जुटे श्रद्धालु… हरिद्वार के चंडी मंदिर का है विशेष महत्व

October 13, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: चंडी चौदस के अवसर पर सिद्धपीठ मां चंडी देवी के दर्शनों को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. शनिवार को चंडी चौदस का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने घर में तैयार प्रसाद का भोग मां चंडी का लगाया. चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी ने बताया कि नवरात्रों में मां के नौ स्वरूप मां भगवती चंडी देवी से मिलने आती हैं. चंडी चौदस पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद सभी देविया अपने स्थान लौट जाती हैं. जो मा चंडी देवी के मंदिर में नियमित रूप से पूजा पाठ और व्रत का पालन करते हैं. दुर्गा पूजा के नौ दिन तक देवी दुर्गा का पूजन दुर्गा की पूजा करते है माँ चंडी सभी की मनोकामना पूरी करती हैं.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार लक्सर के बीच दोहरीकरण का काम… काम के चलते देहरादून जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द

यह खबर भी पढ़ें-गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर यूरोप में समारोह…  देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने लिया भाग

संवाद365/नरेश तोमर

42502

You may also like