कमलेश तिवारी हत्याकांड पर डीजीपी की प्रेस कांफ्रेस… तीन संदिग्ध हिरासत में

October 19, 2019 | samvaad365

लखनऊ: यूपी के हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दावा किया है कि मामले को 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया गया. इस मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर मिठाई का डिब्बा बरामद हुआ था और वही अहम सुराग बना. आपको बता दें कि शुक्रवार को हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी.

बताया गया है कि हमलावर मिठाई के डब्बे में ही हथियार लाये थे. डब्बे में चाकू, और कट्टा था. ओपी सिंह ने बताया कि यही केस का अहम सुराग था. इसी मिठाई के डिब्बे को आधार बनाते हुए पुलिस की टीमें गठित की गई और जांच उत्तर प्रदेश से होते हुए गुजरात तक जा पहुंची. दरअसल मिठाई का डिब्बा सूरत जिले की एक दुकान से जुड़ा था.

गुजरात में मिठाई दुकान के आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान फैजान यूनुस के रूप में की गई. इसी ने मिठाई खरीदी थी. डीजीपी के मुताबिक रशीद पठान हत्याका मुख्य आरोपी है. यूपी के डीजीपी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने हत्या की वजह 2015 का भड़काउ भाषण बताया है.

(संवाद 365 /ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून के पिच्चर ग्रुप ने जीता शाॅर्ट फिल्म के लिए ‘ब्रांज फिल्म ऑफ़ दी ईयर’ अवाॅर्ड

 

 

42675

You may also like