प्रदूषण कम करने के लिए दिनेश की पहल…ऑक्सीजन मास्क लगाकर किया लोगों को जागरुक

January 20, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद में सरकार के साथ साथ गाजियाबाद प्रशासन लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रहे हैं। बावजूद इसके प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं गाजियाबाद के एलटी सेंटर में एक नौजवान युवक ने अलग ही तरीके से लोगों को प्रदूषण कम करने का संदेश दिया। वह ऑक्सीजन मास्क पहन कर एक डांस प्रोग्राम में पहुंच गया। 23 साल के दिनेश पांडे ने बताया कि आज के नौजवानों को पर्यावरण का महत्व समझाने के लिए सड़क पर ऑक्सीजन मास्क पहनकर और कमर पर ऑक्सीजन सिलेंडर में पेड़ पौधे लगाकर नौजवानों को संदेश दे रहे हैं कि वह सचेत हो जाएं पेड़ पौधे लगाने पर अपना ध्यान दें और सभी अपनी ओर से पर्यावरण में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: अलकनंदा नदी में गिरी कार… मौत

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नदीम शाहीन

45790

You may also like