जिलाधिकारी ने किया डी. पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ में प्रदूषण रहित दिवाली का शुभारंभ

October 21, 2019 | samvaad365

हल्द्वानी: डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ में इस वर्ष दीपावली का महापर्व ‘अबकी ग्रीन दिवाली : बुजुर्गों के साथ’  की संकल्पना के साथ ‘दीपराग’ के सांस्कृतिक महानुष्ठान से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविन बंसल (जिलाधिकारी नैनीताल) रहे,  विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ सी. पी.भैंसोड़ा (प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी) व मनोज शाह (पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड मंडी परिषद हल्द्वानी, एवं सारस्वत ,अतिथि हेमंत बिष्ट प्रख्यात राज्यगीत के रचनाकार ,राष्ट्रपति अवार्ड , अंतर्राष्ट्रीय मंच संचालक) की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रबंधक तुषार उपाध्याय ने  सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि महोदय सविन बंसल  ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ करते हुए विद्यार्थियों ने मंच संचालन कर ,अपनी मंच संचालन प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा ग्यारहवीं  की छात्राओं ने गणेश वंदना  प्रस्तुत कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।

विद्यार्थियों ने  राजस्थानी नृत्य ,कुमाऊनी नृत्य, गुजराती नृत्य, पंजाबी नृत्य, गढ़वाली नृत्य व  रामलीला की सुंदर रंगारंग प्रस्तुति दी । वहीं दूसरी ओर योगा ,भाषण ,लघु नाटक, वाद्य संगीत युक्त कार्यक्रमों की सुंदर अभिव्यक्ति दी।   विद्यार्थियों ने अपने बहुआयामी व्यक्तित्व के परिचय स्वरूप आर्ट गैलरी का आयोजन कर, प्लास्टिक उपयोग न करने की जागरूकता को प्रसारित किया।

विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा करने, स्वच्छ्ता बनाए रखने, पटाखे न छोड़ने, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने, पेड़-पौधों का संरक्षण करने व  प्लास्टिक का उपयोग न करने आदि संकल्प के साथ दीपावली उत्सव को यादगार बनाया। इस दीपावली पर्व में लगभग 1510 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत प्रतिभाग कर, अपनी मंच कौशल प्रतिभा व आत्मविश्वास का उदाहरण प्रस्तुत किया है।


विद्यालय ने अपने स्थापना के वर्ष 2015 से वर्तमान तक सदैव दीपावली मनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान की है। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा एवं सहभागिता के अतुलनीय योगदान से आगामी पीढ़ी में अपार संवेदनाएं जाग्रत कीं और सबमें  नई ऊर्जा, उमंग, उल्लास जगा,  त्योहारों को प्राकृतिक रुप में मनाने की दिशा के प्रति जागरुक किया।

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र की सौगात… पुलिसकर्मियों के लिए की तीन बड़ी घोषणाएं

यह खबर भी पढ़ें-केवल विहार इको ग्रुप महिलाओं को किया सम्मानित… पढ़े पूरी खबर

संवाद365/विनोद जोशी

42751

You may also like