डीएम सविन बंसल ने गरीब बेटी के अरमानों को लगाए पंख

January 30, 2020 | samvaad365

गरीब बच्चों के अरमानों को पंख लगाने और उनके लक्ष्य तक पहुॅचाने में युवा जिलाधिकारी सविन बंसल सदैव आगे रहते हैं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए समर्पित एवं विशेष विजन के साथ काम करने वाले जिलाधिकारी बंसल ने विकासखण्ड धारी के सुदूरवर्ती ग्राम सरना की तोक खरंखा पदमपुरी में रहने वाली गरीब किसान की बेटी सोनी की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा को पूरा किया है.

गौरतलब है कि सोनी के पिता एक गरीब किसान हैं, चार बच्चों में सोनी भी एक हैं. सोनी ने राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज धारी से इण्टरमीडिए की परीक्षा 65 फीसदी अंक हासिल कर उत्तीर्ण की, परिवार की आर्थिक ठीक न होने के कारण उसके माता.पिता आगे की शिक्षा दिलाने में असमर्थ थे. डीएम के पास जब ये बात आई तो उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट से बालिका तथा उसके माता-पिता से सम्पर्क करने को कहा और भरोसा देने की बात कही कि सोनी की आगे की पढ़ाई जिलाधिकारी सविन बंसल करायेंगे. नतीजा यह हुआ कि सोनी के माता-पिता आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो गए और अपनी सहमति दी.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3015510595136108&id=625450290808829

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बालिका सोनी का दाखिला उसकी अभिलाषा के अनुरूप पाल नर्सिंग हल्द्वानी में जीएनएम कोर्स में करा दिया है. जहां वह पूरी मेहनत व रूचि के साथ अध्ययन कर रही है. सोनी की फीस व पढ़ाई के खर्चे की व्यवस्था प्रशासन द्वारा वहन की जायेगी.

(संवाद 365/ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड राज्य में धार्मिक पर्यटन की तस्वीर को बदल कर रख देगा

46115

You may also like