दोहरे हत्याकांड का खुलासा… सिरफिरे प्रेमी ने की थी प्रेमिका-भाई की हत्या

November 12, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी के बक्शी का पूरा गांव में सात नवम्बर को हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने आज पर्दाफाश किया। प्रेमिका से नाराज सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका और उसके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी। बहरहाल, पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व कारतूस का खोखा भी बरामद कर लिया है।

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र बक्शी का पूरा गांव में सात नवम्बर की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब घर मे सगे नाबालिग़ भाई-बहन का शव खून से सना पड़ा मिला। दोनों की गोली मार कर हत्या की गई थी। दोहरे हत्यकांड के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की तो इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया। रविवार को पुलिस ने गांव के ही हत्यारोपी युवक गंगा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हत्यारोपी सिरफिरे प्रेमी ने अपने इकबालिया जुर्म की कबूलदारी की है। उसने पुलिस को बताया कि वह 16 वर्षीय मृतका शीला से बेपनाह मोहब्बत करता था। पिछले कुछ दिनों से प्रेमिका शीला उससे मुँह फेर रही थी। छह नवम्बर की रात जब उसकी माँ सरोजनी रिस्तेदारी में चली गई तो वह मौका पाकर प्रेमिका के घर पहुंचा। और उसने जबरन उसके साथ सम्बंध बनाने की कोशिश की। जब प्रेमिका ने शोर मचाना चाहा तो उसने तमंचे से उसके सीने में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। तभी गोली चलने की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई राजेन्द्र भी मौके पर आ गया। फिर उसने हत्या का यह राज दबाने के लिए उसके भाई को भी गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। और दीवार फांद कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व कारतूस का दो खोखा पास के स्कूल से बरामद कर लिया है। वही अभियुक्त के खिलाफ लिखापढ़ी कर पुलिस ने उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

यह खबर भी पढ़ें-ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी… तीन दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल

यह खबर भी पढ़ें-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कृषि विभाग… बीजेपी विधायक ने खोला भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा

संवाद365/नितिन अग्रहरि

43395

You may also like