सात समंदर पार डॉ. के एस पंवार की कंपनी को मिला सम्मान

July 16, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ. के एस पंवार को सात समंदर पार एक बड़ा सम्मान दिया गया है. दरअसल उन्हें ये सम्मान उनकी कंपनी के लिए दिया गया है. पॉलिगॉन कैमिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ये सम्मान दिया गया है जो कि डॉ के एस पंवार के निर्देशन में चलती है. कंपनी को ये सम्मान ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय संस्था द ग्रीन एरा फोरम के द्वारा ये सम्मान दिया गया है. द ग्रीन एरा ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को सम्मान देती है जो ऊर्जा उत्पादन के साथ ही पर्यावरण का ख्याल भी रखती है. और डॉ केएस पंवार की कंपनी को भी इसीलिए ये सम्मान दिया गया. इस सम्मान के लिए 5 महाद्वीपों से कंपनियों को चुना गया था. जिसमें भारत की कंपनी पॉलिगॉन कैमिकल्स को ये सम्मान दिया गया है. पॉलिगॉन कैमिकल्स भारत की पहली कंपनी है जिसे ये सम्मान दिया गया है. ये सम्मान सात समंदर पार जर्मनी में दिया गया.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-माया नगरी में हुआ दर्दनाक हादसा

39443

You may also like