ई रिक्शा चालकों की बैठक… कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कर रहे हैं मांग

November 11, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून में ट्रेफिक कन्ट्रोल करने के उद्देश्य से पिछले 3 माह से पुलिस प्रशासन के  द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से ई रिक्शा को चलने पर प्रतिबन्ध कर दिया गया था. जिसके कारण ई रिक्शा चालकों और मालिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, जिसके सम्बन्ध में पिछले दिनों रिक्शा चालकों के द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया गया था. उसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने इनका नेतृत्व करते हुए कई अधिकारियो से वार्ता की लेकिन फिर भी समाधान न होने से नाराज रिक्शा चालकों के द्वारा धस्माना की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में एक बैठक की गयी. बैठक के बाद धस्माना ने बताया आरटीओ और पुलिस के उच्च अधिकारियो से वार्ता हुई थी उन्होंने 9 नवम्बर तक का वक्त माँगा था लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला आज आगामी रणनीति को लेकर बैठक की गयी जिसमे यह तय हुआ की एकबार फिर से अधिकारियो से मुलाकात की जाएगी अगर फिर भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता तो उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे.

यह खबर भी पढ़ें-गैस सिलेंडर में लगी आग… दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली में जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस की धूम… सुरक्षा व्यवस्था रही पुख्ता

संवाद365/किशोर रावत 

43337

You may also like