नालासोपारा से चुनावी मैदान में हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

October 4, 2019 | samvaad365

महाराष्ट्र: प्रदीप शर्मा वो नाम…. जिससे अपराध करने वाला थर थर कांपता है. प्रदीप शर्मा वो नाम जिसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. प्रदीप शर्मा जिसने अपराध करने वाले को चुन चुन कर उसके अंजाम तक पहुंचाया. काफी लंबे समय तक कानून में अपनी सेवाएं देने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा अब सियासी एनकाउंटर करने के लिए तैयार हैं. प्रदीप शर्मा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले. शिवसेना में एंट्री की. प्रदीप शर्मा की एंटी के वक्त से कयासों का बाजार गर्म था.

कयास लगाए जा रहे थे. कि आखिर अब प्रदीप शर्मा को कहां से टिकट दिया जाएगा. नालासोपारा विधानसभा इस लिस्ट में सबसे पहले थी. और आखिरकार हुआ भी वही. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को शिवसेना ने नालासोपारा विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया. प्रदीप शर्मा ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर सियासत में कदम रखा था. उन्हें अगले साल रिटायर होना था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से नेताजी बने प्रदीप शर्मा ने 35 साल पुलिस की नौकरी की. क्या अपराधी क्या आतंकवादी क्या गैंगस्टर सभी प्रदीप शर्मा के नाम से खौफ खाते थे. प्रदीप शर्मा करीब 150 ऐसे मामलों से जुड़े रहे जिनसे गंभीर अपराधियों और आतंकियों का संबंध था. वर्तमान में वह ठाणे एक्सटॉर्शन सेल के प्रमुख थे. उन्होंने हाल में ही अपना इस्तीफा पुलिस महानिदेशक को भेजा था जिसे राज्य के गृह विभाग ने मंजूर कर लिया था. 2017 में उन्होंने इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर रंगदारी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. यानी कि कानून की रक्षा करने वाला एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अब जनता के बीच में है और उद्धव ठाकरे तो कह ही चुके कि पहले प्रदीप शर्मा की गन बोलती थी. अब उनका मन बोल रहा है. तो जनता क्या जनादेश सुनाती है ये भविष्य की बात है लेकिन प्रदीप शर्मा का दावा काफी मजबूत माना जा सकत है.

यह खबर भी पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला मामले में कस रहा एसआईटी का शिकंजा

यह खबर भी पढ़ें-गायिका प्रियंका नेगी के एलबम काला जोड़ा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

संवाद365/अनिल नौटियाल

42184

You may also like