बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे वाले बच्चे को अब हर कोई कर रहा याद,बादशाह के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मिलकर दी शुभकामनाएं

July 28, 2021 | samvaad365

बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे……… गाना गा कर बस्तर के बीहड़ से बादशाह के साथ गाना गाने वाले सहदेव दिरदो ने मंगलवार देर शाम  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की । इस दौरान सहदेव ने मुख्यमंत्री को गाना भी सुनाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाबाशी देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में सुकमा जिले के छिन्दगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुरमापार के नन्हें गायक सहदेव दिरदो ने मुलाकात की। उद्योग और वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा सहदेव को अपने साथ लेकर आए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव दिरदो को अपनी अनोखी गायन शैली से देश के जाने-माने सिंगर सहित आम लोगों का ध्यान आकर्षित करने और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि सहदेव दिरदो का गाया गाना-मेरे बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे, इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। सहदेव के इस गाने को सुनकर बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर बादशाह ने सहदेव को दिल्ली आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने इस गाने की प्रस्तुति दी थी। बता दें कि अभावों के बीच सहदेव वर्तमान में कक्षा सातवीं में अपने गांव के स्कूल में ही अध्ययनरत है। सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुए उसके गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंआप का सर्वे,उत्तराखंड का मुख्यमंत्री “भ्रष्टाचारी या देशभक्त” उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की आवाज में कर्नल कोठियाल पर पूछ रहे जनता की राय

 

64251

You may also like