वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस, हिंडन एयरबेस पर लड़ाकू विमानों ने दिखाई ताकत

October 8, 2020 | samvaad365

भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर इंडियन एयरफोर्स ने अपनी ताकत का प्रर्शन भी किया। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी।

https://twitter.com/narendramodi/status/1314029762608721920?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314029762608721920%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Findian-air-force-day-flypast-rafale-chinook-fighter-planes-hindon-air-base-live-updates-1141951-2020-10-08

पीएम मोदी ने कहा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.

वहीं हिंडन एयरबेस से कई लड़ाकू जहाजों ने अपनी शक्ति दिखाई इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है. राफेल के अलावा वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमानों ने इस दौरान अपनी ताकत दिखाई. राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी. राफेल के तुरंत बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया.

(संवाद 365/डेस्क)

 

https://www.facebook.com/samvaad365/videos/772280336653468

 

यह भी पढ़ें-नरेंद्रनगर: गेस्ट टीचरों ने की बहाली की मांग

55068

You may also like