भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट से राजस्थान के उदयपुर में हुई पहली मौत

January 6, 2022 | samvaad365

भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है । राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी और उसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक, व्यक्ति के नमूने के जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। वहीं, बाद में दो बार जांच में संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट आई और 31 दिसंबर को उदयपुर के अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। वहीं उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर दिनेश खराडी ने बताया कि व्यक्ति की मौत कोविड के बाद निमोनिया से हुई और वह पहले से भी मुधमेह, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायराइडिज्म से पीड़ित थे। व्यक्ति 15 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे और उनमें बुखार, खांसी और राइनिइटिस जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उनके जांच के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए और 25 दिसंबर को मिली रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। बाद में 21 दिसंबर और 25 दिसंबर को जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –हमने जनकल्याणकारी योजनाएं समाज को दी हैं जिसका लाभ आज समाज का हर वर्ग उठा रहा है: त्रिवेन्द्र रावत

71124

You may also like